परफ्यूम कैसे प्रयोग करें




Use of Perfume दुर्गन्ध से बचने के लिए इत्र का प्रयोग करें। Durgandh Se Bachne Ke Liye Perfume Ka Prayog Karen.

सौन्दर्य को बढ़ाने में इत्र सकारात्मक भूमिका निभाता हैं। यदि आप किसि पार्टी में छा जाना चाहते है तो परफ्यूम का प्रयोग व चुनाव का जानकारू आवश्यक हैं।

परफ्यूम का चुनाव How To Select Perfume

अपने पसंद पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का परफ्यूम प्रयोग करें। आप उसी तरह का परफ्यूम प्रयोग करें जिस तरह का सुगंध आपको अच्छा लगता हो। सस्ता व घटिया परफ्यूम का प्रयोग कभी न करें । हमेसा अच्छी कंपनी का ही परफ्यूम खरीद कर प्रयोग करें ।



परफ्यूम कैसे प्रयोग करें How To Use Perfume

  • स्त्री-पुरुष की समस्त इंद्रियों पर सुगंध का प्रभाव पड़ता है । इसलिए आकर्षित करने , यौन उत्तेजना बढ़ाने तथा प्रेम का प्रभाव बढ़ाने के लिएपरफ्यूम का प्रयोग पति-पत्नी कर सकते हैं ।
  • नाड़ी स्थल पर परफ्यूम को छिड़कना चाहिए । शारीरिक ऊष्मा पाकर परफ्यूम अधिक देर तक सुगंध देता है ।
  • दोनों वक्षों के मध्य , बगल, कलाइयों, कमर के चारों ओर, कान के पीछे तथा जांघ आदि स्थानों पर परफ्यूम लगाना सर्वोत्तम हैं ।
  • अवसर, मौसम और मूड के हिसाब से शाम तथा रात या कभी भी परफ्यूम लगा सकते हैं ।




परफ्यूम प्रयोग करने में ध्यान देने योग्य बातें What To Take Care For Using Perfume
  • शीशी खुलने के बाद परफ्यूम उड़ने लगता है और धीरे- धीरे सुगंध कम होने लगता है। इसलिए शीशी खुलने के बाद लगातार प्रयोग करें ।
  • परफ्यूम प्रयोग करने के बाद परफ्यूम की शीशी को अंधेरा और ठंडा जगह पर रखना चाहिए ।
  • परफ्यूम यदि हाथ में लग जाए तो हाथ जरूर धो लें, नहीं तो खाने के साथ वह पेट में चला जाएगा जो सेहत को नुकसान करेगा।
  • परफ्यूम को एक शीशी से दूसरी शीशी में नही डालना चाहिए । ऐसा करने से परफ्यूम उड़ता है ।
  • परफ्यूम का उपयोग लगातार नही करना चाहिए । परफ्यूम के प्रयोग से रक्त कोशिकाओं में खून का प्रवाह तेज हो जाता है ।
  • दो-तीन तरह के परफ्यूम को एक साथ प्रयोग नही करना चाहिए । ऐसा करने से परफ्यूम की वास्तविक सुगंध का पता नहीं लगता है।

click this- नाइट क्रीम त्वचा को निखारती है



Related Posts