मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का तरीका
अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का तरीका How to link your mobile number to Adhaar
If you do not link your mobile number to the Adhaar thn your phone will stop.
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। पहले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने की तारीख 31 अगस्त 2017 थी। लेकिन अब इस तारीख को सरकार ने बढ़ाकरफरवरी 2018 कर दिया है। यदि आपने अभी तक आधार से अपने मोबाइल नंबर को नहीं जोड़ा है तो समय रहते अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ दीजिए, ऐसा नहीं करने से आपका फोन नंबर बंद भी हो सकता है।
अपने फोन नंबर को आधार से जोड़ने की जानकारी नीचे दिया गया हैं-Given below information to link your phone number to adhaar-
यदि आप मोबाइल नंबर लेते समय आधार से ईकेवाईसी या बायोमीट्रिक करा लिए है। तो अब इसकी कोई जरूरत नहीं है।
यदि आप मोबाइल कनेक्शन लेते समय ईकेवाईसी एक्टिवेट नहीं करवाये है तो आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के नजदीकी स्टोर जाना होगा। ईकेवाईसी ऑनलाइन होता है, जिसे ‘नो योर कस्टमर कहते हैं।
अपने मोबाइल कंपनी Mobile company के नजदीकी स्टोर जाना पड़ेगा। ईकेवाईसी के लिए आपको अपना फोन नंबर और आधार नंबर की जरूरत होगा। इसके लिए आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का जरूरत पड़ेगा।
बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन Biometric verification एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए किसी आदमी के फिंगर प्रिंट्स का पहचान होता है। इससे जरिए आधार के डाटाबेस का पूरी जानकारी आ जाता है।
जब वेरिफिकेशन प्रोसेस Verification Process शुरू होगा तब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नम्बर आएगा। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको स्टोर एग्जिक्यूटिव को मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी बताना होगा।
ओटीपी बताने के बाद आपके मोबाईल पर एक एसएमएस आएगा कि ईकेवाईसी प्रोसेस को पूरा करने के लिए Y रिप्लाई करें। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक हो जाएगा।
click this-What Is Bitcoin In Hindi