अमृतसर ट्रेन दुर्घटना : 61 लोगो की मौत और 51 लोग घायल Amritsar Train Accident : 61 People Died And 51 injured





Amritsar Train Accidentयह ट्रेन दुर्घटना अमृतसर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 2 किमी की दूरी पर धोबी घाट मैदान के पास घटी । यहाँ लगभग 300 दर्शक उपस्थित थे। उनमें से कई लोग जौरा फाटक क्रॉसिंग से नजदीक रेल की पटरी पर खड़े थे। ज्यो ही रावण के पुतले को जलाया गया। पटाखों की तेज आवाज शुरू हुआ, रेल पटरी पर खड़े लोग वीडियो भी बना रहे थे। उसी समय 74643 जलंधर-अमृतसर डीएमयू ट्रेन आ गयी। ट्रेन के हार्न का आवाज पटाखों के आवाज के वजह से ट्रेन के पटरी पर खड़े लोगों को सुनाई नही दिया। दुर्घटना वाले जगह से पहले मोड़ होने के वजह से ट्रेन चालक दूर से पटरी पर खड़े भीड़ को नही देख सका। ट्रेन को रोकने के लिए 700 मीटर पहले से रोकना होता है। जबकी घटना वाले जगह के पहले मोड़ होने के कारण जब ट्रेन नजदीक पहुँच गयी तब ट्रेन चालक पटरी पर खड़े भीड़ को देखा। ट्रेन चालक ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाया लेकिन ट्रेन रूकने से पहले भीड़ से जा टकरायी। ट्रेन रूकने से पहले वहां की भीड़ द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंका जाने लगा। इस वजह से ट्रेन चालक यात्रीयों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रेन को नहीं रोका।

अमृतसर की ट्रेन दुर्घटना मे 61 लोगों का मौत हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जी ने इस घटना का मजिस्ट्रेट स्तर का जांच करने का आदेश दे दिया है।



भाजपा ने नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की BJP Demands Action Against Navjot Kaur Sidhu

नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि उन्हें रेल के पटरियों पर खड़े लोगों के बारे में पता नहीं था। एक नए वीडियो साक्ष्य के अनुसार बार-बार कहा जा रहा है कि रेल के पटरियों पर लोग हैं। यह भी वीडियो मे कहा जा रहा है कि अगर ट्रेन आती हैं तो उनके साथ कुछ भी नहीं होगा। नवजोत कौर सिद्धू पर आरोप है कि घटना के बाद नवजोत कौर सिद्धू वहां से चली गयीं। जबकि नवजोत कौर सिद्धू का कहना है कि वो घटना के पहले ही वहां से चले गये थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह चिन्ना ने आरोप लगाया है कि नवजोत कौर सिद्धू और नवजोत सिंह सिद्धू एक के बाद एक झूठ बोल रहे है।

नवजोत कौर सिद्धू का बयान statement Of Navjot Kaur Sidhu पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि गेटमैन को ट्रेन धीमा करने के लिए संकेत देना चाहिए। क्योंकि गेटमैन जरूर देखा होगा कि कई लोग रेल के पटरियों पर खड़े है। वह ट्रेन को धीमा करने के लिए ड्राइवर को सतर्क कर सकता था।

नवजोत कौर सिद्धू जोधा फाटक के पास आयोजित दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि थीं, नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि मंच से कई बार घोषणाएं की गईं कि जो लोग रेल के पटरी पर खड़े है, वो देखने के लिए Dhobi घाट के अंदर आ जाएं।



एमओएस मनोज सिन्हा का बयान MoS Manoj Sinha’s statement

एमओएस मनोज सिन्हा का कहना है कि चालक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं किया जायेगा। इस घटना मे रेलवे की गलती नहीं है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ट्रेन चालक के खिलाफ किसी भी तरह के दंड देने की कार्यवायी करने से इंकार कर दिया और कहा कि इस घटना के पीछे रेलवे का कोई गलती नहीं है और लोगों को सलाह दिये कि रेल ट्रैक के नजदीक इस तरह का आयोजन ना करें।

अमृतसर ट्रेन दुर्घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज lodged FIR against unknown persons In Amritsar Train Accident

अमृतसर ट्रेन दुर्घटना मे अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से इस जगह पर दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला जलाया जा रहा है। अमृतसर नगर निगम का कहना है कि इस जगह पर इस प्रोग्राम को करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। कमिश्नर सोनाली गिरी ने भी कहा कि – किसी को भी इस जगह पर दशहरा का प्रोग्राम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी ना ही किसी ने अमृतसर नगर निगम मे अनुमति के लिए आवेदन किया था। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी मध्यरात्रि में इस जगह का दौरा किया और कहा कि रेलवे को इस प्रोग्राम के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

मृतकों के परिजनों को 7 लाख का मुआवजा Compensation Of Rs. 7 Lakh To The Relatives Of The Dead Person

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये और प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 लाख रूपये मृतकों के परिजनों को देने के लिए कहा है।



Related Posts