Homemade Beauty Tips By Tomato And Fruit Peels in Hindi




Beauty Tips by Tamatarटमाटर और फलों के छिलकों से कैसे सौंदर्य निखारें  Homemade Beauty Tips By Tomato And Fruit Peels  Hindi Me

फलों के छिलके और टमाटर सुन्दरता के लिए कितनें फायदेमंद है यह जान कर आप आश्चर्य करेंगी।

शब्जियों तथा फलों के छिलके को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं जबकि ये छिलके हमारे सौंदर्य व स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आयुर्वेद में छिलके के प्रयोग से सौंदर्य बढ़ाने की पुरानी परंपरा हैं।

नींबू और संतरे के छिलके से झाइयों को खत्म करें Orange Aur Lemon Se Jhaiyo Ka Upchar

नीबू और संतरे के छिलकों को सुखाकर बारीक पीस लें। इस चूर्ण में गाय का कच्चा दूध और कुछ गुलाब जल मिला कर उबटन की तरह चेहरे पर लगायें। जब सूख जाये तो ताजे पानी से चेहरे को घो लें।इस प्रयोग से चेहरे की झाइयां मिट जाती हैं।

नींबू से काली त्वचा को गोरा बनायें  Neeboo Se Skin Ko Gora BanayeNeebo Se Skin Ko Gora Banaye

नींबू से रस निकालने के बाद छिलके को फेंके नहीे। छिलके को घुटनो , कोहनी और तलवों पर इन्हे रगड़े। इस प्रयोग से इन जगहों पर जमी मैल आसानी से साफ हो जाती हैं और इन जगहों की त्वचा भी कोमल हो जाती हैं। संतरे और अनार के छिलके से मुहासे खत्म हो जाते हैं

अनार और संतरे के छिलकों से मुहांसे का खात्मा Orange  Aur Anar  Ke Chhilke Se Muhason Ka Upchar

स्ंतरे और अनार के छिलके को हल्दी के साथ पीस लें। इसमें नींबू का थोड़ा रस मिलाकर चेहरे पर नियमित रुप से लगाने पर मुहांसो में काफी लाभ होता हैं।




नीबू और संतरे के छिलके से बाल स्वस्थ होता हैं। Get Healthy Hair By Using Lemon and Orange Peels

नींबू तथा संतरे के छिलके का चूर्ण आंवला डाले हुए पानी में मिलाकर बालों को धोने से बालों की रुसी समाप्त हो जाती हैं और बाल घने व लम्बे होते हैं। इसका लगातार प्रयोग बहुत लाभकारी हैं।

Neebo Se Skin Ko Gora Banayeपपीते से जलने के निशान मिटाएं Papeete Se Jalne Ke Nishan Mitaye

किचेन में खाना बनाते समय कभी कभी महिलाए जल जाती हैं और जलने के निशान पड़ जाता हैं। इन निशानो पर पपीते के छिलके को रगड़ते रहने से धीरे धीरे निशान मिट जाता हैं।

नाखूनो को दागरहित बनायें Make Your Nails Shining And Spotless

कई औरतों के नाखून चमकरहित तथा गंदे होते हैं, जो देखने में बहुत बदसूरत लगते हैं। ऐसे नाखूनो पर नींबू के छिलके को रगड़ने से नाखून दाग रहित, चमकीले और स्वच्छ हो जाते हैं। आप जब कभी नींबू का प्रयोग करें तो छिलके को इस काम के लिए उपयोग करें।




नींबू के छिलके से दांतों का चमक बढ़ाएं Shine To Your Teeth By Using Lemon Peels

नींबू के छिलके को सप्ताह में एक दो बार दांतों पर रगड़ने से दांत चमकने लगते हैं। नींबू के छिलके को सुखा कर एवं पीस कर इसमें थोड़ा नमक डालकर मंजन के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन सी के कारण नींबू को दांतो व मसूड़ो के लिए अच्छा माना गया हैं।

टमाटर से सौंदर्य कैसे निखारें Homemade Beauty Tips By Using Tomatoटमाटर बढ़ाए खूबसूरती

त्वचा संबंधी कई तरह के विटामिन टमाटर में होते हैं जैसे . खनिज , क्षार , एसिड आदि। टमाटर एक प्र्रकार का सौंदर्यवर्धक हैं। टमाटर के सूप में काली मिर्च डालकर पीने से शरीर मे चुस्ती , चेहरे पर चमक रहता हैं, तथा नियमित पीने से कब्जियत ठीक रहता हैं।
टमाटर के जूस पीने से बाल चमकदार रहता हैं। टमाटर खून का शोधन करता हैं, तथा चेहरे को गुलाबी आभा प्रदान करता हैं।

सावधानी –  टमाटर अधिक मात्रा में खाने से शरीर को नुकसान करता हैं। जिसे पथरी हुआ हो उसे टमाटर नही खाना चाहिए । अगर आप टमाटर का लाभ लेना चाहते है तो आप को चाहिए कि आप टमाटर का नियमित रूप से उचित मात्रा मे सेवन करें।
click this- सर्दियों में सुन्दरता बनाये रखने के उपाय Beauty Tips For Winter



Related Posts