What Are The Symptoms Of Mouth Cancer




What are the symptoms of mouth cancerमुख के कैंसर का क्या लक्षण हैं What are the symptoms of mouth cancer?

मुख के कैंसर का निम्नलिखित लक्षण हैं –

  • मुंह के अंदर किसी भाग मे , होंठ, मसूड़ों में सूजन, गांठ या धब्बे का होना।
  • मुंह के अंदर किसी भी भाग में सफेद, लाल, या लाल और सफेद दाग विकसित होना।
  • मुंह में अंदर किसी भाग मे रक्तस्राव होना।
  • चेहरा, गर्दन या मुंह पर घाव का होना जिसमे से खून बहते हों और 2 सप्ताह के अंदर ठीक ना हो।
  • मुख से अंदर दर्द होना या ऐसा महसूस होना जैसे गले के पीछे कुछ पकड़ा है।
  • चबाने , निगलने या बोलने मे जबड़े या जीभ मे कठिनाई होना।
  • आवाज में बदलाव होना।
  • कान मे दर्द होना।
  • दांतों के साथ मुख को फिट होने मे बदलाव का एहसास होना।
  • वजन का घटना।

यदि कोई उपर्युक्त मे से कोई भी परिवर्तन महसुस करता हैं, तो तुरंत अपने दंत चिकित्सक या किसी डाक्टर से संपर्क करें।



मुख के कैंसर के लिए घरेलू इलाज Home remedies for mouth cancer

मुंह का कैंसर महिलाओं के अपेक्षा पुरुषों में अधिक होता है। यह आमतौर पर जीभ और जीभ के नीचले भाग से शुरू होता है और मुंह के बाकी हिस्सों, मसूड़े, लार ग्रंथियां, गाल का भीतरी हिस्सा और गले में तेजी से फैलने लगता है। इसका उचित देखभाल और उपचार ना किया जाय तो कैंसर, गर्दन, सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में फैल सकता हैं।

घरेलू उपचार Home remedies

1. पत्तेदार शब्जियां Leafy vegetables

कैंसर रिसर्च का अमेरिकन इंस्टीट्यूट, कैंसर के रोगियों को कैंसर से लड़ने वाले खाद्य पदार्थों मे हरी और पत्तेदार सब्जियां जिसमे पत्ते वाली गोभी सामिल है। ज्यादा खाने के लिए सलाह देता है। ये खाद्य पदार्थ ट्यूमर के आकार को कम करते हैं और उन्हें अपने एंटीसेन्सर गुणों के वजह से इन्हे फैलने से रोकते हैं।

2. सहजन Moringa Or Drumstick

सहजन या संजना की पत्तियां मुख के कैंसर का प्रभावी ढंग से इलाज करने के लिए जानी जाती हैं। पत्तियों को सूखा करके पाउडर बना लें। गर्म पानी मे एक चम्मच सहजन के पत्तियो का पाउडर डालें। कैंसर के उपचार के अवधि मे इसे नियमित रूप से पीना लाभकारी होता है।




3. टमाटर Tomatoes

टमाटर मे लाइकोपीन होता है जिस वजह से यह मुख के कैंसर के इलाज में बहुत प्रभावी होता हैं। लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और हानिकारक कणों को शरीर से मुक्त करता है। टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा की कोशिकाओं के क्षति को रोकने में मदद करता है जो मुख के कैंसर का कारण बन सकता है।

4. हरी चाय Green Tea

हरी चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो शरीर से हानिकारक जीवों को दूर करने में सहयोग करती है। ये वो जीव हैं जो मुख के कैंसर को टारगेट कर सकते हैं या उसके लक्षणों को बढ़ा सकते हैं। रोज हरी चाय पीना मुख के कैंसर के लक्षणों को कम करने और रोकने में मदद कर सकता है।

5. रास्पबेरी Raspberries

उपचार के दिनो मे रोज एक कप रास्पबेरी का रस पीना मुख के कैंसर का प्रभावी ढंग से इलाज करने मे मदद करता है। ताजा रास्पबेरी का रस पैक किए हुए जूस से अच्छा होता है।

6. एभोकाडो Avocados

एभोकाडो विटामिन सी और ई में समृद्ध हैं जो मुंह में कैंसर के कोशिकाओं को खत्म करके मुख के कैंसर का इलाज करने में सहयोग करता हैं। अगर इलाज करने मे देर किया जाये तो कैंसर कोशिकाएं तेजी से मुंह के अन्य क्षेत्रों में फैल सकती हैं।

Jane मधुमेह के रोकथाम के लिए युक्तियाँ Tips For Diabetes Prevention



Related Posts